
भागलपुर, बिहार | तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू), भागलपुर, बिहार के रसायन शास्त्र एवं भौतिकी विभाग तथा इंडियन केमिकल सोसाइटी, भागलपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में “केमिस्ट्री फॉर ए बेटर टुमारो” विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर साहिबगंज कॉलेज (सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका) के रसायन शास्त्र स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने अपने दो शोधार्थियों निरंजन मिश्रा एवं राहुल मिर्धा के साथ दो शोध पत्र प्रस्तुत किए। ये शोध पत्र थे:
-
“पीयरसन कोरिलेशन एंड फिजिको केमिकल एनालिसिस ऑफ सम एग्रीकल्चरल फर्म लैंड ऑफ बरहरवा (साहिबगंज जिला)”
-
“पीयरसन कोरिलेशन एंड फिजिको केमिकल एनालिसिस ऑफ सम ग्राउंड वाटर असेसमेंट ऑफ लोकल एरिया ऑफ साहिबगंज”
डॉ. कुमार ने मृदा एवं जल के विभिन्न भौतिक एवं रासायनिक गुणों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ये तत्व कृषि उत्पादकता को कैसे प्रभावित करते हैं। उन्होंने पीयरसन कोरिलेशन विधि के माध्यम से इन कारकों के बीच की पारस्परिक संबंधों को स्पष्ट किया, जिसे श्रोताओं ने गहन रुचि से सुना।
उनके शोध कार्य को प्रो. डी. सी. मुखर्जी (सलाहकार, इंडियन केमिकल सोसाइटी, कोलकाता), प्रो. तारा शंकर पाल (आईआईटी, खड़गपुर) और प्रो. सुदीप कुमार दास (सचिव, इंडियन केमिकल सोसाइटी, कोलकाता) सहित कई विद्वानों ने सराहा। इससे साहिबगंज कॉलेज और सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित हुआ।