तीन दिन के अन्दर खराब ट्रांसफार्मर ठीक नहीं करने वाले जेइ का वेतन रूकेगा: डीसी

Elect

दुमका। जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें विद्युत आपूर्ति प्रमंडल और विद्युत कार्यों से जुड़े अधिकारियों की उपस्थिति रही।

बैठक के दौरान आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) और मुख्यमंत्री ऊर्जा योजना (एमयूजे) के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने इन योजनाओं के कार्यों में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित एजेंसियों – टेक्नो कंपनी (आरडीएसएस) एवं मुख्यमंत्री ऊर्जा योजना के तहत कार्य कर रही एजेंसी – के प्रोजेक्ट मैनेजर से स्पष्टीकरण मांगा।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिलने के बाद तीन दिनों के भीतर मरम्मत नहीं होने की स्थिति में संबंधित कनीय अभियंता (जेई) की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके वेतन निकासी पर रोक लगाई जाएगी।

बैठक में स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि यह कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को सटीक बिलिंग की सुविधा मिल सके।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/oal9

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *