
दुमका, झारखंड | 9 मई 2025:
दिसोम मांझी थान और जाहेर थान समिति, संताल परगना प्रमंडल, दुमका की ओर से दिसोम मांझी बाबा बीनीलाल टुडू के नेतृत्व में दिसोम मांझी थान प्रांगण में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य 12 मई 2025 (सोमवार) को बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम, दुमका में आयोजित होने वाले धर्म सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी देना था।
दिसोम मांझी बाबा बीनीलाल टुडू ने बताया कि इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। गांव स्तर पर मांझी बाबा, मोड़े होड़, आतो होड़ सहित अन्य धार्मिक प्रतिनिधियों से सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया गया है।
मीडिया प्रभारी प्रेम हांसदा ने बताया कि इस आयोजन में आम जनों के साथ-साथ उच्च पदों पर आसीन विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है। अनुमान है कि इस कार्यक्रम में 25 से 30 हजार मरांग बुरू अनुयायी भाग लेंगे। उनके खान-पान एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
कार्यक्रम के एक अन्य संयोजक मुकेश आरडीएक्स टुडू ने कहा कि यह सम्मेलन मरांग बुरू अनुयायियों को एकजुट करने का एक पवित्र प्रयास है। यह कार्यक्रम तेजी से बदलती जीवनशैली में विलुप्त हो रही धार्मिक परंपराओं के पुनरुद्धार का माध्यम बनेगा।
कार्यक्रम का आयोजन 12 मई को प्रातः 10 बजे बोंगा बुरु पूजा के साथ प्रारंभ होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या 3 बजे से लेकर अगली सुबह 6 बजे तक चलेगा। धर्मगुरु सोमाय किस्कू संताल समाज के इतिहास, संस्कृति और विकास पर विस्तार से व्याख्यान देंगे।
सांस्कृतिक प्रस्तुति में शामिल होंगे:
प्रसिद्ध संताली गायक सिंगराय सोरेन,
कल्पना हांसदा,
डिगिर सोरेन,
बनाम राजा नारायण टुडू,
कुनामी चांदो म्यूजिकल ग्रुप सहित अन्य कई कलाकार।