दुमका में 15 जून से चलाया जाएगा जनजातीय विकास अभियान

Dc Dumka

दुमका। जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास को लेकर केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (PM-JANMAN) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) की शुरुआत की गई है। इन अभियानों के सफल संचालन और जागरूकता को लेकर दुमका जिले में 15 जून 2025 से 30 जून 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

उपायुक्त अभिजित सिन्हा ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान जिले के जनजातीय बाहुल्य गांवों और टोलों में विशेष विकास शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य जनजातीय समुदाय तक सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

उन्होंने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विभागीय समन्वय, जनभागीदारी और अनुश्रवण व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। यह अभियान जनजातीय परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने और उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेगा।

इन योजनाओं का मिलेगा लाभ:

  1. पहचान एवं दस्तावेज

    • जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड

  2. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा

    • राशन कार्ड (NFSA), पोषण अभियान

  3. स्वास्थ्य एवं बीमा

    • आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मिशन इन्द्रधनुष, टीबी मुक्त भारत

  4. आर्थिक सशक्तिकरण

    • प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा योजना, वनधन योजना, स्टार्टअप योजना, विश्वकर्मा योजना

  5. कृषि एवं आजीविका

    • किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम-किसान, मनरेगा

  6. सामाजिक सुरक्षा योजनाएं

    • वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/smyj

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *