मधुबन से पीपरा तक बन रही सड़क की जांच की मांग, सासंद ने किया था शिलान्यास

दुमका। दुमका के सासंद नलिन सोरेन के हाथों जिस सड़क का शिलान्यास हुआ है उस सड़क को खराब तरीके से बनाया जा रहा है और इस सड़क बनाने के लिये उन पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है जिससे सड़क पहली बरसात में ही तालाब बन जाएगी। ऐसा आरोप लगाते हुए काठीकुंड प्रखड के मधुंबन में बन रही सड़क निर्माण की जांच दुमका के उपायुक्त से ग्रामीण ने किया है। 

दुमका के उपायुक्त से आरइओ दुमका के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जीतपुर से पीडब्लडी सड़क तक मधुबन भाया पीपरा तक सड़क के निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की गई है। 

काठीकुंड प्रखंड के मधुबन निवासी इसारूद्दीन असंारी ने शिकायत की है कि इस सड़क का शिलान्यास दुमका के सासंद ने किया है और इस सड़क को बनाने के खादान एवं क्रशर के बेकार मेटेरियल को उपयोग किया जा रहा है जिससे सड़क बनने के साथ ही खराब हो जाएगा। 

शिकायत कर्ता ने उपायुक्त दुमका को आवेदन सौंपकर सड़क निर्माण करने वाले संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने हुए यह दावा किया है कि संवेदक की राजनीतिक पहुंच काफी ज्यादा है इसलिए आरइओ विभाग भी इस पर मौन है। 

दुमका के सासंद के क्षेत्र में ऐसी सड़क निर्माण काफी महत्वपूर्ण है और इस सड़क को खराब तरीके से बनाने की शिकायत आन पर चर्चा हो रही है ओर विभागीय पदाधिकारी के निष्क्रिय होने पर भी चर्चा है। 

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/qsj6

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *