दशरथ महतो/दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका के रामगढ़ प्रखंड के रामगढ़ बाजार में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेन्टर चलाने की शिकायत उपायुक्त से किया गया है। उपायुक्त को एक आवेदन देकर अल्ट्रासांउट सेन्टर की जांच कराने की मांग की गई। रामगढ़ के दीपक कुमार और सुमन कुमार ने उपायुक्त को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि रामगढ़ बाजार में माही अल्ट्रासाउंड सेन्टर में बिना विशेषज्ञ के ही अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है और उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर दिया जा रहा है। सरकार की ओर रोक लगा देने के बावजूद रामगढ़ स्थित अल्ट्रासाउंड सेन्टर में भ्रूण जांच किया जा रहा है उपायुक्त को दिये आवेदन में दीपक ने यह भी कहा कि उनलोगों ने पूर्व में दुमका के सिविल सर्जन के पास इस अवैध माही अल्ट्रासाउंट सेन्टर की शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार उपायुक्त से शिकायत की गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि अवैध रूप से माही अल्ट्रासाउंड सेन्टर चल रहा है और इसमें भ्रण जंाच तक हो रहा है जो कि कानूनी अपराध है। ऐसे में इस माही अल्ट्रासांउट सेन्टर के सभी पहुलुओं की जांच करने की आवश्यकता है।