सांसद  ने कोलकाता में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से मुलाकत कर रखी अपनी मांगे 

दुमका I  सांसद  सुनील सोरेन ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ए. पी. द्विवेदी के साथ एक बैठक की ।  कोलकाता में हुए इस महत्वपूर्ण बैठक में सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं की बढ़ोतरी को लेकर विचार विमर्श किया । उन्होंने एक मांग पत्र भी जीएम को सौंपा । इस पत्र में  सुनील सोरेन ने कहा कि अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता से मुझे रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग की जाती है । जिसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता है । सांसद ने जीएम को पत्र देकर कई मांगे रखी , इसमें सबसे महत्वपूर्ण मांग दुमका से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग शामिल है । इसके साथ ही अन्य कई मांगे रखी है । जिसमें मयूराक्षी एक्सप्रेस का ठहराव शिकारीपाड़ा के पाकदाहा हरिनसिंह पर हो,गोड्डा – सियालदह का ठहराव शिकारीपाड़ा अम्बाजोङा स्टेशन पर हो,जामा और बारापलासी स्टेशन जाने के लिए पक्का सङक का निर्माण हो,दुमका जिले के जामा प्रखंड के भटनिया गांव में रेलवे फाटक नितांत आवश्यक है । हमेशा इस स्थान पर दुर्घटना होती है इसलिए यहां रेलवे फाटक की व्यवस्था हो , दुमका , जामताड़ा , विद्यासागर और चितरंजन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड और कोच इंडिकेटर बोर्ड स्थापित किया जाए । साथ ही इन स्टेशनों पर जो ट्रेन रूकती है उसका स्टॉपेज की समय सीमा बढ़ाई जाए ,प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बासुकीनाथ स्टेशन पर आरक्षण की सुविधा उपलब्ध नहीं है । यहां सालों भर श्रद्धालु आते हैं इस वजह से आरक्षण काउंटर की सुविधा बहाल की जाए ,दुमका , जामताड़ा , विद्यासागर चितरंजन और बासुकीनाथ स्टेशनों पर वातानुकूलित लाउंज का निर्माण कराया जाए, बारापलासी स्टेशन पर पर्याप्त लाइट और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ,हावड़ा से खुलने वाली नई दिल्ली के लिए चलने वाली किसी एक्सप्रेस ट्रेन को भाया रामपुरहाट – दुमका से  चलाई जाय ,गोड्डा –  नई दिल्ली हमसफर ट्रेन का विस्तार दुमका तक किया जाए,भागलपुर – आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस को दुमका तक एक्सटेंशन किया जाए ,दुमका , जामताड़ा बासुकीनाथ , विद्यासागर स्टेशन पर ऑटो अनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था हो।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/1plj

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *