सामने से आ रही वाहन को बचाने के क्रम में यात्री बस टकराई पेड़ से

12

आधा दर्जन लोग घायल ,सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

देवघर I नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक देवघर कॉलेज नीलकंठ बिहार के समीप पैसेंजर से भरा एक बस पेड़ से टकराया गया।जिसमें कई लोग घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा गया।बताते चलें कि राजलक्ष्मी बस शनिवार की सुबह लगभग 6:15 में भागलपुर जा रही थी।ईसी क्रम में अचानक सामने से आ रहे वाहन को बचाने के क्रम ने बस एक पेड़ से जा टकराई जिसमें आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सभी को एंबुलेंस में बिठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची जहां पर बाकी बचे घायलों को भी पुलिस के द्वारा अस्पताल भेजा गया।घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि प्रतिदिन राजलक्ष्मी बस देवघर स्टैंड से 6:00 बजे खुलती है और 6:15 बजे तक यहां से गुजरती है ईसी क्रम में शनिवार की सुबह बस इस रास्ते से गुजर रही थी तभी अचानक बस पेड़ से टकरा गई जिससे जोरदार धमाका हुआ। आवाज सुनकर आसपास के घर के लोग बाहर निकल गए और देखा तो वहां पर बस में बैठे सभी लोग घायल हो गए थे। जिसको सभी लोगों ने उठाकर एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेजा।घायलों में सारठ के केदार पंडित,हाथी पहाड़ के राजकुमार साह,जगदीशपुर के एमडी अख्तर,कटोरिया के सानू कुमार,बैजनाथपुर के जितेंद्र कुमार,सुलेखा देवी,सिकंदर पंडित,सभी लोग बस स्टैंड से बस पर बैठकर भागलपुर जा रहे थे।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/an8s

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *