
पाकुड़ I 13 सूत्री मांगों को लेकर पचुवाड़ा ग्राम सेवा समिति सह समस्त पचुवाड़ा ग्रामीणों ने रविवार सुबह 5:00 बजे से डब्ल्यूबीपीडीसीएल के आवंटी कंपनी बीजीआर नॉर्थ कॉल ब्लॉक और पीएसपीसीएल के आवंटी कंपनी डीबीएल सेंट्रल कोल परियोजना से परिचालन कर रहे डंपर वाहनों को रोककर अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया की दोनों कोल कंपनी बुनियादी सुविधा पानी, बिजली, नौकरी, आवागमन के लिए अलग से सड़क, स्वास्थ्य के लिए हॉस्पिटल, शिक्षा के लिए स्कूल, बच्चों को स्कूल जाने के लिए बस, बूढ़ा बुजुर्ग के लिए पेंशन, महिलाओं के लिए अलग से भत्ता, खेलने कूदने के लिए स्टेडियम, ट्रेनिंग सेंटर, विस्थापित और प्रभावित गांव में रात्रि में डीजी का व्यवस्था नही किया है, ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारी सारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन तक चक्का जाम रहेगा ग्रामीणों का कहना है कि डब्ल्यूबीपीडीसीएल के आवंटी कंपनी बीजीआर विगत 3 वर्षों से ग्रामीणों को शोषण करता आ रहा है ग्रामीणों के लिए बुनियादी सुविधा तथा रोजगार एवं अन्य महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने में विफल रही है. इन्हीं सभी मांगों को लेकर हम सभी पचुवाड़ा ग्राम सेवा समिति से ग्रामीणों ने एकजुट होकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया है. अनिश्चितकालीन सड़क जाम का सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव सहित डब्ल्यूबीपीडीसीएल के आवंटित कंपनी नॉर्थ कोल ब्लॉक के बीजीआर अधिकारी कुमार रेड्डी संजय बेसरा, जैम्स मुर्मू और पीएसपीसीएल के जीएम सहित माइंस मैनेजर राकेश पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के आवंटी कंपनी के डीबीएल अधिकारी एचआर प्रिंस कुमार, राजेश कर्ण, संजय दास स्थानीय ग्रामीण रंजन मरांडी सोनाराम सोरेन सहित जामा स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। वार्ता करने पहुंचे ग्रामीणों ने अधिकारी के समक्ष अपनी यह 11 सूत्री मांग रखें ग्रामीणों ने कहा कि हमारी मांगे कंपनी नहीं पूरा करती है बार-बार आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रही है। कंपनी हमारी मांगों को पूरा पहले करते तो अनिश्चितकालीन सड़क जाम करने का नौबत नहीं आता। समाचार भेजे जाने तक ग्रामीणों से वार्ता जारी थी.