सोशल मीडिया पर दिल चीर देने वाली इस घटना का भीडीओ हो रहा है वायरल

सिंगरौली। सोशल मीडिया पर अकसर आए दिन लोगों के तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। ऐसे में एक दिल को चीर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें सिर्फ 6 साल का बच्चा अपने बीमार पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा। प्रशासन की नाकामी का सबूत देने वाला यह वीडियो मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का है। जानकारी के मुताबिक, इस 6 साल बच्चे के पिता के पैर में चोट लग गई थी जिसके बाद इलाज के लिए किसी की मदद न मिलने पर पिता को यह बच्चा ठेले पर लादकर ही अस्पताल पहुंचा। इस दौरान बच्चे की मां भी ठेले को खींचती हुई वीडियो में दिखाई दे रही हैं।हालांकि अस्पताल के परिसर में एंबुलेंस भी खड़ी दिखाई दे रही है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने मध्यप्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया और जमकर गुस्सा निकाला।
एक यूजर ने लिखा कि सिंगरौली में 6 साल का बच्चा अपने बीमार पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा, स्वास्थ्य सेवाएं कहां हैं शिवराज सिंह चौहान?
एक अन्य ने लिखा कि मध्य प्रदेश में विकास कहां से कहां पहुंचा दिए शिवराज सिंह चौहान जी? एक ने लिखा कि शायद मध्य प्रदेश की एंबुलेंस गरीबों के लिए नहीं है, इसलिए मरीज़ को ठेले पर लिटाकर अस्पताल ले जाया जा रहा है। वीडियो मे मरीज़ की पत्नी और बेटे ठेले को धक्का लगाकर ले जा रहे हैं।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/f4ag