दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड में 95 प्रतिशत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद प्रतिभा सम्मान

13

देवघर। स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले आगामी 4 जुलाई को स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर देश के उन तमाम दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षार्थियों को स्वामी विवेकानंद टैलेंट अवार्ड की मानद उपाधि से अलंकृत की जाएगी जिन्होंने वर्ष 2023 में कम से कम 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इस आशय की जानकारी देते हुए विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने कहा- विद्यार्थियों को निःशुल्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करने के पश्चात 7 जून, 2023 तक दो स्वपता लिखा हुआ लिफाफे में सौ रुपये प्रति लिफाफा में डाकटिकट के साथ पंजीकृत डाक द्वारा मुख्यालय भेजना होगा। कार्यक्रम में जो विद्यार्थी या अभिभावक उपस्थित नहीं हो पायेंगे, उन्हें डाक द्वारा मानद उपाधि- प्रशस्ति पत्र प्रेषित कर दिए जाएँगे। डॉ. देव ने आगे कहा- स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय बताता है कि उन्तालीस वर्ष के संक्षिप्त जीवनकाल में स्वामी विवेकानन्द जो काम कर गये वे आने वाली अनेक शताब्दियों तक पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। वे केवल सन्त ही नहीं, एक महान देशभक्त, वक्ता, विचारक, लेखक और मानव-प्रेमी भी थे। अमेरिका से लौटकर उन्होंने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा था-“नया भारत निकल पड़े मोची की दुकान से, भड़भूँजे के भाड़ से, कारखाने से, हाट से, बाजार से; निकल पडे झाड़ियों, जंगलों, पहाड़ों, पर्वतों से।” और जनता ने स्वामी की पुकार का उत्तर दिया। वह गर्व के साथ निकल पड़ी। महात्मा गान्धी को आजादी की लड़ाई में जो जन-समर्थन मिला, वह विवेकानन्द के आह्वान का ही फल था। इस प्रकार वे भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के भी एक प्रमुख प्रेरणा के स्रोत बने। उनका विश्वास था कि पवित्र भारतवर्ष धर्म एवं दर्शन की पुण्यभूमि है। यहीं बड़े-बड़े महात्माओं व ऋषियों का जन्म हुआ, यही संन्यास एवं त्याग की भूमि है तथा यहीं-केवल यहीं-आदिकाल से लेकर आज तक मनुष्य के लिये जीवन के सर्वोच्च आदर्श एवं मुक्ति का द्वार खुला हुआ है। उनके कथन-“‘उठो, जागो, स्वयं जागकर औरों को जगाओ। अपने नर-जन्म को सफल करो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये।”

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/i8wm

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *