
काठीकुंड थाना परिसर में शनिवार को प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी अमित रविदास की अध्यक्षता में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया की भजन संकीर्तन,तथा शोभा यात्रा निकलना है,इसको लेकर थाना प्रभारी अमित रविदास ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारा कायम करते हुए श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को मनाने की पुरजोर अपील की।साथ ही लोगों को असमाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आने तथा अगर कोई उस महोत्सव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है तो इसकी सूचना तुरंत थाना को देने का निवेदन किया गया।और कहा की धीमी आवाज में डीजे साउंड प्रयोग करना है ऐसा कोई गाना नही बजाना है ताकि किसी को चोट पहुंचे। साथ ही गणतंत्र दिवस को भी शांतिपूर्ण भाईचारा के माहौल में मनाने की अपील की गयी।मौके पर विधायक प्रतिनिधि जॉन सोरेन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हाजी अब्दुल जब्बार अंसारी, झामुमो कोषाध्यक्ष गौरीशंकर भगत, हासेन अंसारी,प्रदीप पाल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष लालचंद पाल, रोशन भगत, कुणाल कुमार, अजय भगत, मोहन पंडा, बबुआ शिंह, थाना के एसआई अभिमन्यु चौधरी, अमन सिंह, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे