मौत का मातम मनाते रहे परिजन, डीजल लूटने में मस्त रहे ग्रामीण

IMG-20230315-WA0065

पाकुड़। अमडापाड़ा-पाकुड़ पैनम लिंक रोड़ में पचुवाड़ा गांव के समीप बुधवार को बीजीआर कोल माइंस कंपनी के डंपर पलटने से एक बच्चे का घटना स्थल पर हुई मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजीआर कोल माइंस कंपनी के डंपर जेएच 16 जी 4833, दूसरे डंपर को ओवरटेक कर आगे बढ़ने के चक्कर में डंपर अनियंत्रित हो गया और आगे पचुवाडा गांव के समीप पलट गया। डंपर पलटने से पचुवाड़ा गांव के 12 वर्षीय बच्चे को गंभीर चोट आई और घटना स्थल में ही बच्चे का मृत्यु हो गई।

बच्चे की मौत से पचुवाड़ा गांव में फैली सनसनी
बच्चा के मौत से आक्रोश ग्रामीण अपना होशो हवास खो बैठे, बीजीआर कोल माइंस कंपनी में चलने वाले दूसरे हाइवा को भी काफी नुकसान पहुंचाया ग्रामीणों ने, कोई डंपर के डीजल टैंक को तोड़ डीजल तेल निकले लगा, तो कोई डंपर के चक्का खोलने लगा तो कोई केबिन में घुस जैक रिंच निकालने में मस्त रहा, और परिजन एक तरफ बैठ कर रोते नजर आए।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/nrjv

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *