कॉल करें हर जरूरतमंद तक पहुंचेगी मदद : सोनू सूद 

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर सोनू सूद 

07_26_359009381sonu-sood-3

मुंबई। कोरोना को लेकर देश में एक बार फिर दहशत फैल गई है। सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है।इस बीच सोनू सूद ने कोरोना का सामना करने के लिए एक बार फिर अपनी कमर कस ली है।उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को कोरोना से सावधानी बरतरने की सलाह दी है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी भी तरह की जरूरत पड़े, तो उनके पुराना नंबर पर लोग कॉल कर सकते हैं।सोनू सूद ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘कोरोना से सावधानी बरतें, कोरोना से डरे नहीं, ईश्वर करें कि मेरी जरूरत न पड़े, लेकिन अगर लगे तो याद रखना…नंबर वही है. सोनू सूद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ मीटिंग की है और सदस्यों से कहा है कि अगर स्थिति खराब होती है, तो वे लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए तैयार रहें’।

टीम को तैयार रहने के लिए कहा
मीडिया से बातचीत में सोनू सूद ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में हमने अपने वॉलंटियर्स, अलग क्षेत्रों और गांवों में हमारे साथ काम करने वाले सभी लोगों के साथ मीटिंग की है। हमने सभी से जरूरत पड़ने पर किसी भी चीज के लिए तैयार रहने को कहा है। हम किसी भी तरह की जरूरत के लिए तैयार हैं, चाहे वह दवाएं हों, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हों या कोई और चीज जिसकी जरूरत हो। हमें तैयार रहना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करनी है। हम सुनिश्चि करेंगे कि हर कॉल का जवाब दिया जाए।जो हमसे संपर्क करेगा, हम उन तक मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/v0n8

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *